
दीपावली के मौके पर जयपुर में इस बार मिठाईयों का जलवा कुछ खास है! वैशाली नगर के एक प्रसिद्ध आउटलेट में बिक रही हैं सोने और चांदी की भस्म से बनी मिठाइयाँ, जिनकी कीमत ₹30,000 से ₹1,11,000 प्रति किलो तक है! 'स्वर्ण भस्म पाक' और 'चांदी भस्म पाक' नाम की ये मिठाइयाँ पूरी तरह आयुर्वेदिक और शुद्ध धातु भस्म से तैयार की जाती हैं। इस वीडियो में देखिए — कैसे बनती है ये शाही मिठाई? क्यों इतनी महंगी है ये गोल्ड स्वीट? और कौन खरीद रहा है इसे इस दीवाली पर?