हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब भारत पर हमले को लेकर जैश और ISI के बीच हुई मीटिंग

Published : Aug 25, 2020, 07:50 AM IST
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब भारत पर हमले को लेकर जैश और ISI के बीच हुई मीटिंग

सार

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही रावलपिंडी में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और आईएसआई के साथ एक गोपनीय बैठक हुई है। 

नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही रावलपिंडी में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और आईएसआई के साथ एक गोपनीय बैठक हुई है। इस बैठक में भारत में हमला करने की साजिश रची गई है। वहीं, बैठक की जानकारी मिलने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक 20 अगस्त को रावलपिंडी में हुई। इसमें मसूद अजहर का भाई आतंकी मौलाना अब्दुल रऊफ अशगर ने आईएसआई के दो शीर्ष अफसरों से मुलाकात की। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में अशगर का भाई मौलाना अम्मार भी शामिल हुआ। अम्मार ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत से बदला लेने की धमकी भी थी। 
 
पुलवामा हमले से पहले भी हुई थी बैठक
इंटेलिजेंस के एक सीनियर अफसर ने बताया,  रावलपिंडी में अब्दुल रऊफ और आईएसआई के बीच बैठक कराने की प्लानिंग जैश मरकज ने बनाई। इस बैठक में भारत में हमले तेज करने के रची गई साजिश पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक इसलिए अहम है, क्योंकि भारत के पुलवामा में आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान में ऐसी ही बैठक हुई थी। 
 
कौन है अशगर खान कश्मीरी?
अशगर खान कश्मीरी गुरिल्ला फोर्स का कमांडर है। पहले वह हरकतउल मुजाहिद्दीन में था। बाद में अपने साथियों के साथ जैश से जुड़ गया। जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की बीमारी के बाद से अशगर ही जैश का सर्वेसर्वा बन गया। अशगर उन 5 टॉप आतंकियों की लिस्ट में है, जिन पर भारतीय एजेंसियां हमेशा नजर बनाए रखे हुए हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं, क्योंकि सैन्य कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हुए हैं।  

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला