जन्मू-कश्मीर में 21 दिन में 280 घटनाएं, पुलिस रिपोर्ट में पता चला, 370 हटाने के बाद कहां हुआ कानून का सबसे ज्यादा उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर में पिछले 21 दिनों में 280 घटनाएं सामने आईं, जिसमें कानून का उल्लंघन किया गया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ श्रीनगर से सबसे ज्यादा 160 से अधिक मामले सामने आए। पुलवामा में करीब 22 और बारामूला में 18 घटनाएं हुईं। 17 अगस्त को घाटी में सबसे ज्यादा 24 मामले देखने को मिले। इंडियन एक्सप्रेस ने ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक रिपोर्ट के हवाले से छापी है।
 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में पिछले 21 दिनों में 280 घटनाएं सामने आईं, जिसमें कानून का उल्लंघन किया गया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ श्रीनगर से सबसे ज्यादा 160 से अधिक मामले सामने आए। पुलवामा में करीब 22 और बारामूला में 18 घटनाएं हुईं। 17 अगस्त को घाटी में सबसे ज्यादा 24 मामले देखने को मिले। इंडियन एक्सप्रेस ने ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक रिपोर्ट के हवाले से छापी है।

श्रीनगर में सबसे ज्यादा घटनाएं

Latest Videos


- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा घटनाएं श्रीनगर में हुईं। लेकिन उसमें से कोई बहुत बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह 10-15 लोगों का समूह है जो कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं।

- उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सफाकदल, सौरा और निगीन के क्षेत्रों ने 5 अगस्त की घोषणा के बाद से ज्यादा विरोध प्रदर्शन देखे गए। सफाकदल से कम से कम 30 घटनाओं की खबर मिली है, जबकि सौरा ने 20 और निगीन क्षेत्र 15 की खबर है। 

- किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए श्रीनगर और उसके आसपास शुक्रवार को नमाज से पहले सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे। अधिकांश में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई थी। शुक्रवार को शहर में जामिया मस्जिद जैसी बड़ी मस्जिदें एहतियात के तौर पर बंद रहीं। शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ। लेकिन स्थिति को संभाल लिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी