370 पर सवाल: दिग्विजय के बाद चिदंबरम ने कहा-जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से विपक्षी दल नाखुश नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस में पत्रकारों से बातचीत की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वे धारा 370 हटाए जाने की वकालात कर रहे थे, अब पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया है।

 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की विपक्ष; खासकर कांग्रेस शुरू से ही वकालात करती रही है। कुछ दिन पहले दिग्विजय का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो 370 हटाने की बात कहते सुने गए थे। अब पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने इसी मुद्दे पर ट्वीट किया है।

कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक समाधान की यूं की वकालात...
पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया-कांग्रेस पार्टी का स्टैंड जो कल पुनः दोहराया गया वो है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए, इसमें किसी भी संदेह या अस्पष्टता नही रहनी चाहिए। मानसून सत्र में, संसद को आपत्तिजनक कानूनों को निरस्त कर, जम्मू-कश्मीर में यथास्थिति बहाल करनी चाहिए।

Latest Videos

कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक समाधान के लिए शुरुआती रेखा खींचने का यही एकमात्र तरीका है।जम्मू-कश्मीर एक 'स्टेट' था जिसने विलय के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और भारत में शामिल हो गया। इसे हमेशा के लिए उस स्थिति का आनंद लेना चाहिए। जम्मू-कश्मीर 'रियल एस्टेट' का हिस्सा नहीं है।
जम्मू-कश्मीर 'लोग' हैं। उनके अधिकारों और इच्छाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

 

6 अगस्त 2019 को हटा था अनुच्छेद 370  
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था।  जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया। एक जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश और दूसरा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।

370 को लेकर दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा था
इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंहसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ थ, जिसमें दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह क्लब हाउस में कई पत्रकारों से बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 370 निरस्त करने के फैसले पर दोबारा विचार करेंगे। विस्तार से पढ़ने क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें
लक्षदीप विवाद: कानूनी अधिकारी क्षेत्र केरल से कर्नाटक HC शिफ्ट करने की खबर झूठी और निराधार
कांग्रेस नेता सिंघवी का विवादास्पद Tweet-ॐ के उच्चारण से न योग शक्तिशाली होगा, न अल्लाह कहने से शक्ति कम
दो से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ...असम में जल्द लागू होगी दो बच्चों वाली पॉलिसी

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts