जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सेकेंड लिस्ट में कुल 32 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।
नेशनल डेस्क। जम्मू कश्मीर में अगले माह होने वाले चुनाव को लेकर तारीखें घोषित होने के साथ प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी हो रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इससे पहले सोमवार को पहली लिस्ट जारी कर 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। अब पार्टी ने दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे।
बाामुला से जेवेद हुसैन, लालचौक से एहसान परदेसी को टिकट
एनसी के दूसरी लिस्ट में बारामुला से जावेद हुसैन बेग को तो लाल चौक से इस बार एसहास परदेसी को टिकट दिया गया है। उमर अबदुल्ला ने कहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पढ़ें जम्मू-कश्मीर चुनाव में दिल्ली में क्यों होगी वोटिंग? बनाए गए पोलिंग बूथ
जानें किसे कहां से मिला टिकट