केसीआर की बेटी कविता को सुप्रीम कोर्ट से बेल: साउथ ग्रुप से उनका क्या है कनेक्शन

Published : Aug 27, 2024, 02:05 PM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 05:03 PM IST
K Kavitha BRS MLC

सार

दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस में बीआरएस नेता के.कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ईडी और सीबीआई ने उन पर आरोप लगाया था कि वह साउथ लॉबी का हिस्सा थीं, जिसने पॉलिसी में बदलाव के लिए 100 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन किया था।

Delhi excise policy case: दिल्ली आबकारी पॉलिसी केस मामले में बीआरएस नेता के.कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कविता को ईडी और सीबीआई ने बारी-बारी से अरेस्ट किया था। जांच एजेंसियों ने के.कविता पर आबकारी पॉलिसी में में मनमाने ढंग से बदलाव कराने में शामिल साउथ लॉबी का हिस्सा थीं। साउथ लॉबी ने पॉलिसी चेंज कराने के लिए 100 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन किया था।

27 अगस्त मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

मंगलवार 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए के.कविता को जमानत दे दी। ईडी और सीबीआई ने उनको बारी-बारी से अरेस्ट किया था। लोकसभा चुनाव के ऐलान के एक दिन पहले के.कविता को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति केस में अरेस्ट किया था। उन पर आरोप है कि वह केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के साथ मिलकर आबकारी पॉलिसी को लिकर सिंडिकेट्स के फायदे के लिए बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका में थीं। के.कविता, बीआरएस नेता पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।

क्या है साउथ लॉबी?

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi excise policy case) में साउथ लॉबी पर अपने ढंग से पॉलिसी बनवाने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगा है। जांच एजेंसियों ने दावा किया कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक रुपये विभिन्न माध्यमों से दिल्ली सरकार के विभिन्न जिम्मेदारों को दिया था ईडी ने आरोप लगाया कि दिल्ली शराब नीति 2021-22 से थोक विक्रेताओं के लिए 12% और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185% मार्जिन की व्यवस्था की गई थी। थोक विक्रेताओं से 12 फीसदी मुनाफे में से 6 फीसदी आप (AAP) के नेताओं द्वारा रिश्वत के रूप में वसूला जाना था। साउथ ग्रुप ने AAP से जुड़े विजय नायर को एडवांस रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए दिए थे। 

इन प्रमुख लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी-सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया था जिनको कुछ दिन पहले ही जमानत मिली। आप सांसद संजय सिंह को भी एजेंसी ने अरेस्ट किया था। वह भी जमानत पर बाहर आए हैं। के.कविता को भी मंगलवार को जमानत मिल गई। इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग इन्वेस्टिगेशन में आंध्र प्रदेश के YSRCP सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी(Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे राघव मगुनता को अरेस्ट किया गया था। ईडी का आरोप है कि लिकर पॉलिसी में मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुन्टा, टीआरएस एमएलसी के. कविता और अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी. सरथ चंद्र रेड्डी की बड़ी भूमिका रही है। सीबीआई ने इसके अलावा हैदराबाद बेस्ड एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) 'बीआरएस एमएलसी के. कविता' के ऑडिटर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इसी मामले में गौतम मल्होत्रा को भी अरेस्ट किया था। गौतम मल्होत्रा, शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। 

ED ने दिल्ली एक्साइज न्यू पॉलिसी को लागू किए जाने के लिए हुए भ्रष्टाचार के मामले में AAP के प्रवक्ता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था। नायर को सीबीआई ने सितंबर 2022 में गिरफ्तार किया था जबकि बोइनपल्ली को अक्टूबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ईडी इनसे पहले शराब कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रवर्तक समीर महेंद्रू, शराब कंपनी ‘पर्नोड रिकार्ड’ के महाप्रबंधक बिनॉय बाबू और ‘अरबिंदो फार्मा’ के पूर्णकालिक निदेशक और प्रवर्तक पी शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था। एजेंसी इस मामले में शुरूआत में 170 से अधिक छापे मारी थी।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी ने कंगना रनौत को बयानबाजी से रोका: मंडी सांसद के ये बयान हैं बेहद विवादित

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे