जम्मू-कश्मीर: तीसरे चरण की 40 सीट पर वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में आज 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों के लिए 415 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें प्रमुख नेता तारा चंद, मुजफ्फर बेग, सज्जाद लोन और इंजीनियर राशिद शामिल हैं।

Vivek Kumar | Published : Oct 1, 2024 1:14 AM IST / Updated: Oct 01 2024, 08:07 AM IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। 40 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इनमें से 24 जम्मू संभाग और 16 कश्मीर संभाग में हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं। 415 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

जम्मू संभाग के लिए महत्वपूर्ण है आज का दिन

Latest Videos

जम्मू संभाग के 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जैसे हिंदू बहुल जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। ये जिले भाजपा के लिए खास महत्व रखते हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस ने इन जिलों में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए पूरा दम लगाया है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी ने स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है। जैसे स्मार्ट बिजली मीटर लगाना, संपत्ति कर लगाना और भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताएं। इन चिंताओं ने मतदाताओं को प्रभावित किया है।

कश्मीर संभाग में इंजीनियर राशिद की सीट पर है लोगों की नजर

कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोगों का अधिक ध्यान उत्तरी कश्मीर के तीन जिलों बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामुल्ला पर केंद्रित है। उम्मीदवारों में इंजीनियर राशिद और सज्जाद लोन प्रमुख नाम हैं। इनके सीट पर लोगों की नजर है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं। राशिद लंगेट से चुनावी मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर चुनाव में तीसरे चरण के खास उम्मीदवार

देवेन्द्र सिंह राणा: नगरोटा से भाजपा उम्मीदवार हैं। उन्हें पार्टी के भीतर उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जाता है। उनका अभियान विकास और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित रहा है।

रमन भल्ला: आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री हैं। उन्होंने स्थानीय शासन और प्रशासनिक सुधारों पर जोर दिया है।

तारा चंद: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता तारा चंद छंब से चुनाव लड़ रहे हैं।

सज्जाद लोन: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता हंदवाड़ा और कुपवाड़ा से चुनावी मैदान में हैं।

इंजीनियर राशिद: लंगेट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के काफिले में सुरक्षा चूक, मोटरसाइकिल सवार घुसा

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
आखिर क्यों CM योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन को बताया महाअनाड़ी गठबंधन #Shorts
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024