J&K Encounter: पुलिस पार्टी पर हमले के बाद घाटी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर; पुंछ के बाद पुलवामा में एक आतंकी ढेर

13 दिसंबर की शाम श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले(Terrorists attack) के बाद सर्चिंग तेज कर दी गई है। पुंछ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद बुधवार पुलवामा में भी एक आतंकवादी का एनकाउंटर कर दिया गया। कश्मीर जोर पुलिस ने अपने twitter हैंडल पर इसकी जानकारी दी। ऑपरेशन लगातार जारी है।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को कश्मीर जोन पुलिस ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के उसगाम पथरी(राजपुरा) में एक आतंकवादी को मार गिराया। इससे पहले पुंछ में एक लश्कर के एक आतंकवादी को ढेर किया गया था।

(तस्वीर:ओसी 15 कोर-GOC 15 Corps लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी सशस्त्र-ADGP Armed एसजेएम गिलानी और आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने श्रीनगर आतंकी हमले में घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने आतंकी हमले की जगह का भी दौरा किया था।)

Latest Videos

पुलिस पार्टी पर हमले के बाद ताबड़तोड़ एनकाउंटर
13 दिसंबर की शाम श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले(Terrorists attack) के बाद सर्चिंग तेज कर दी गई है। इससे पहले पुंछ जिले में मंगलवार तड़के लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई थी। आतंकवादी आम नागरिकों के अलावा सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद घाटी में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे 3 जवान
श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड पर भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन पर घात लगाकर आतंकवादियों ने 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के ग्रुप कश्मीर टाइगर्स ने ली है। 

कश्मीर आईजी बोले-जल्द होगा न्याय
श्रीनगर हमले में 3 पुलिसकर्मी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर रेंज, विजय कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि हमला कश्मीर टाइगर्स द्वारा किया गया था, जो जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी घायल हो गया। हमले में एएसआई गुलाम हसन और एसजीसीटी सफीक अली की 13 दिसंबर को ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य कर्मी का 14 दिसंबर को निधन हो गया। आईजी ने कहा कि इस घटना का जल्द न्याय होगा।

यह भी पढ़ें
J&K Encounter: श्रीनगर में आतंकी हमले का बदला; लश्कर का एक आतंकी ढेर, कई इलाकों में सर्चिंग जारी
चारधाम प्रोजेक्ट : दो लेन की सड़क को 'सुप्रीम' मंजूरी, हर मौसम में सीमा पर सेना, हथियारों की पहुंच होगी आसान
Haiti: फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट तभी हुआ धमाका, कम से कम 50 मौतें, घायलों के लिए अस्पताल पड़े कम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच