
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को कश्मीर जोन पुलिस ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के उसगाम पथरी(राजपुरा) में एक आतंकवादी को मार गिराया। इससे पहले पुंछ में एक लश्कर के एक आतंकवादी को ढेर किया गया था।
(तस्वीर:ओसी 15 कोर-GOC 15 Corps लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी सशस्त्र-ADGP Armed एसजेएम गिलानी और आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने श्रीनगर आतंकी हमले में घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने आतंकी हमले की जगह का भी दौरा किया था।)
पुलिस पार्टी पर हमले के बाद ताबड़तोड़ एनकाउंटर
13 दिसंबर की शाम श्रीनगर में पुलिस बस पर आतंकी हमले(Terrorists attack) के बाद सर्चिंग तेज कर दी गई है। इससे पहले पुंछ जिले में मंगलवार तड़के लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ रंग्रेठ इलाके में हुई थी। आतंकवादी आम नागरिकों के अलावा सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद घाटी में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे 3 जवान
श्रीनगर के जेवन में पंथा चौक-खोनमोह रोड पर भारतीय रिजर्व पुलिस (IRP) की 9वीं बटालियन पर घात लगाकर आतंकवादियों ने 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के ग्रुप कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
कश्मीर आईजी बोले-जल्द होगा न्याय
श्रीनगर हमले में 3 पुलिसकर्मी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर रेंज, विजय कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि हमला कश्मीर टाइगर्स द्वारा किया गया था, जो जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी घायल हो गया। हमले में एएसआई गुलाम हसन और एसजीसीटी सफीक अली की 13 दिसंबर को ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य कर्मी का 14 दिसंबर को निधन हो गया। आईजी ने कहा कि इस घटना का जल्द न्याय होगा।
यह भी पढ़ें
J&K Encounter: श्रीनगर में आतंकी हमले का बदला; लश्कर का एक आतंकी ढेर, कई इलाकों में सर्चिंग जारी
चारधाम प्रोजेक्ट : दो लेन की सड़क को 'सुप्रीम' मंजूरी, हर मौसम में सीमा पर सेना, हथियारों की पहुंच होगी आसान
Haiti: फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट तभी हुआ धमाका, कम से कम 50 मौतें, घायलों के लिए अस्पताल पड़े कम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.