जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में पैसेंजर कैब गिरने से 10 लोगों की मौत

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शुक्रवार (29 मार्च) की सुबह रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक पैसेंजर कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे सड़क हादसा। जम्मू-श्रीनगर हाईवे  पर शुक्रवार (29 मार्च) की सुबह रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक पैसेंजर कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि घटना देर रात करीब सवा एक बजे हुई जब वाहन श्रीनगर से जम्मू जा रहा था। वहीं ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और रामबन की नागरिकता त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) की एक टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची।

 रामबन इलाके में भारी बारिश के बावजूद बचाव दल की टीम ने सभी मृतकों के शव बरामद करने में सफलता पाई। इस क्रम में बचाव दल के अधिकारियों ने मृतकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा निवासी बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।

Latest Videos

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मामले की ली जानकारी

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गए हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं। मेरी तरफ से शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं है।

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी पर हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 आपराधिक मामले दर्ज, जानें कैसे अपराध की दुनिया से राजनीति में रखा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस