सांबा में पीएम मोदी का कार्यक्रम है, जो पाकिस्तान के बिल्कुल पास में है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका संदेश पाकिस्तान में भी सियासी हलचल बढ़ा सकता है। पीएम के इस दौरे के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सरपंचों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे में दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
श्रीनगर : राष्ट्रीय पंचायत दिवस (National Panchayati Raj Day 2022) का अवसर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। आर्टिकल 370 (Article 370) के हटने के तीन साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीरआ रहे हैं। राज्य के पुनर्गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम किसी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम के जरिए पंच और सरपंच भी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
दूर तलक जाएगी बात
पीएम का यह कार्यक्रम जिस सांबा में ही वह पाकिस्तान (Pakistan) के बेहद करीब है। सीमा से उसकी दूरी 10 किलोमीटर के आसपास है। यहीं से पीएम मोदी राष्ट्रवाद, विकास, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर संदेश दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि पीएम यहां से जो भी संदेश देंगे, वह पाकिस्तान में सियासी पारा बढ़ाने वाला हो सकता है। दूसरी बात ये भी कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से सरपंचों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे में पंचायती राज दिवस पर पीएम के इस कार्यक्रम की संदेश दूर तलक जाएगा। पीएम के इस दौरे से पंचायत सदस्यों में सुरक्षा का भाव तो बढ़ेगा ही साथ ही उन्हें इसका भी पता चलेगा कि वे सरकार की प्राथमिकता में हैं।
पीएम खोलेंगे सौगातों का पिटारा
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए
इसे भी पढ़ें-दाहोद में PM Modi ने आदीवासी कोटी और साफा पहन सुनाया साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक का किस्सा