पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा : पंचायती राज दिवस पर खोलेंगे सौगातों का पिटारा, ऐतिहासिक होगा दिन

Published : Apr 24, 2022, 08:23 AM ISTUpdated : Apr 24, 2022, 08:40 AM IST
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा : पंचायती राज दिवस पर खोलेंगे सौगातों का पिटारा, ऐतिहासिक होगा दिन

सार

सांबा में पीएम मोदी का कार्यक्रम है, जो पाकिस्तान के बिल्कुल पास में है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनका संदेश पाकिस्तान में भी सियासी हलचल बढ़ा सकता है। पीएम के इस दौरे के काफी मायने निकाले जा रहे हैं। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सरपंचों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे में दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

श्रीनगर : राष्ट्रीय पंचायत दिवस (National Panchayati Raj Day 2022) का अवसर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। आर्टिकल 370 (Article 370) के हटने के तीन साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीरआ रहे हैं। राज्य के पुनर्गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब पीएम किसी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम के जरिए पंच और सरपंच भी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरे पर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

दूर तलक जाएगी बात
पीएम का यह कार्यक्रम जिस सांबा में ही वह पाकिस्तान (Pakistan) के बेहद करीब है। सीमा से उसकी दूरी 10 किलोमीटर के आसपास है। यहीं से पीएम मोदी राष्ट्रवाद, विकास, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर संदेश दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि पीएम यहां से जो भी संदेश देंगे, वह पाकिस्तान में सियासी पारा बढ़ाने वाला हो सकता है। दूसरी बात ये भी कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से सरपंचों को निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे में पंचायती राज दिवस पर पीएम के इस कार्यक्रम की संदेश दूर तलक जाएगा। पीएम के इस दौरे से पंचायत सदस्यों में सुरक्षा का भाव तो बढ़ेगा ही साथ ही उन्हें इसका भी पता चलेगा कि वे सरकार की प्राथमिकता में हैं।

पीएम खोलेंगे सौगातों का पिटारा

  • चिनाब दरिया पर करीब 1400 मेगावट की दो पनबिजली परियोजनाओं की नींव रखेंगे। रतले की अनुमानित लागत 5300 करोड़ और क्वार की 4500 करोड़ है। 
  • श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को सदाबहार बनाने वाली बनिहाल काजीगुंड सुरंग का पीएम लोकार्पण करेंगे।
  • नई दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस पर कार्य की शुरुआत करेंगे। लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने 100 जनऔषधी केंद्रों का भी उद्घाटन।
  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को उनकी अचल संपत्ति का कार्ड देंगे।
  • अलग-अलग वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को प्रधानमंत्री मोदी पुरस्कृत करेंगे
  • पीएम जम्मू- कश्मीर के विभिन्न उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का भी उदघाटन करेंगे
  • देश-विदेश के प्रतिष्ठित पूंजी निवेशकों की मौजूदगी में 38 हजार करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे
  • छह हजार बेड वाले अस्पताल और मेडिसिटी की भी पीएम जम्मू-कश्मीर को सौगात देंगे
  • पल्ली गांव में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र जनता को समर्पित करेंगे।
  • देश के हर जिले में 75 जल निकायों के विकास के लिए अमृत सरोवर का शुभारंभ करेंगे।

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की जम्मू यात्रा से एक दिन पहले कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरा, 2 मारे गए

इसे भी पढ़ें-दाहोद में PM Modi ने आदीवासी कोटी और साफा पहन सुनाया साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक का किस्सा

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?