जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के गुजराल गांव से एक ड्रोन बरामद किया है। फिलहाल इसके बारे में जानकारी ली जा रही है कि आखिर ये ड्रोन कहां से मिला है।
जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गलते गुजराल गांव से पुलिस ने शुक्रवार को एक ड्रोन बरामद किया है। ड्रोन (drone) के साथ फिलहाल किसी तरह का आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं मिली है परंतु पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। यह ड्रोन आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया गया है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।
ड्रोन मिलने की जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक प्लॉट में संदिग्ध ड्रोन को देर रात स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद प्लॉट मालिक ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्लॉट में ड्रोन जैसी वस्तु पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ड्रोन जैसी वस्तु है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के बडगाम के जोलवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (encounter) में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बडगाम मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 3 आतंकवादी ढेर हो गए। आतंकियों के पास से 3 एके-57 राइफल, 8 मैगजीन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। साल 2022 में अब तक कुल 11 आतंकियों को ढेर किया गया है।
घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्म समर्पण करने को कहा था लेकिन वे नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई और उसमें तीन आंतकी मारे गए।
इसे भी पढ़ें- Pm Security Breach: पंजाब की घटना के बाद 1987 में राजीव गांधी पर श्रीलंका में हुए हमले का वीडियो फिर से वायरल
2 दिन से PM मोदी के खिलाफ 'साजिश' चल रही थी, प्रदर्शन के बारे में जानते हुए भी पुलिस बनी रही अनजान
PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी