J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, एनकाउंटर जारी, इंटरनेट सेवा भी बंद

पुलिस और आर्मी ने बडगाम के नरबल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान ये कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को छिपने और हथियार मुहैया करवाने में मदद करता था।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में जारी एनकाउंटर में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। यहां, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। सोपोर पुलिस, 22 आरआर और सीआरपीएफ की ज्वॉइंट टीम मौके पर मौजूद है और आतंकियों से मुठभेड़ को अंजाम दे रही है। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। 

पुलवामा के बांदजू में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मारा था

Latest Videos

इससे पहले 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने कहा था कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस और आर्मी ने बडगाम के नरबल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान ये कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को छिपने और हथियार मुहैया करवाने में मदद करता था। इस ग्रुप के गिरफ्तार सदस्यों के नाम इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राठर है। इनके पास एके-47 राइफल, 28 राउंड गोलियां और लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर मिले हैं।

यहां भी हुई थी आतंकियों के साथ मुठभेड़ 

वहीं, 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर के जादिबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा था।

आतंकियों को उनके परिजनों और समुदाय के लोगों के जरिए भी सरेंडर कराने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने सरेंडर करने की बजाय सुरक्षाबलों पर ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, जिनके शवों को बरामद कर लिया गया है।

इसके अलावा शनिवार शाम कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए इस आतंकी की पहचान तैयब वहीद उर्फ इमरान भाई के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उसको गाजी बाबा के नाम से भी पुकारा जाता था। वह एक पाकिस्तानी आतंकी था और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली