मिजोरम में लगातार चौथे दिन महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 4.5 मापी गई तीव्रता

कोरोना काल के बीच प्रकृति भी अपनी रंग दिखा रही है। मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को रात 1.14 बजे चमफाई जिले में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 2:52 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच प्रकृति भी अपनी रंग दिखा रही है। मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को रात 1.14 बजे चमफाई जिले में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। हालांकि, यहां किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले मंगलवार रात को भी यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

मंगलवार को भी आया था भूकंप 

चमफाई में मंगलवार रात 11 बजकर 03 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। इससे पहले सोमवार को भी चमफाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सोमवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। भूकंप का केंद्र चमफाई जिले में जमीन से 20 किलोमीटर नीचे रहा।

Earthquake Hits Norh East India - Jansatta

नागालैंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके 

इसके अलावा नगालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वोखा से उत्तर-उत्तर पश्चिम में 9 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। भूकंप बुधवार देर रात 03:03 बजे आया। इससे पहले 21 जून को असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। मिजोरम के आइजोल जिले में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा था।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात तक हर जगह भूकंप के झटके आ चुके हैं। गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 रही। भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर रहा। वहीं, 14 जून को कच्छ में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
 

Share this article
click me!