
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सोपोर से बुधवार को चार आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। मामले की जांच शुरू हो गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, सोपोर पोथका मुकाम और चनपोर अथोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सोपोर पुलिस, 52 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (साआरपीएफ) ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
चार महीने में 4 आतंकी संगठनों के चीफ ढेर
इससे पहले जम्मू कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया था, चार महीने के भीतर चार प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और अनसर गजवत उल हिंद के चीफ मारे गए हैं। उन्होंने कहा, घाटी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने इसके लिए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी।
घाटी में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं। इनमें कई बड़े कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। पिछले 2 महीने में सुरक्षाबलों ने 40 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.