जम्मू-कश्मीर: ड्रग्स-टेररिज्म सिंडिकेट में शामिल 5 पुलिसकर्मी-एक टीचर बर्खास्त

सीमापार से ड्रग्स सिंडिकेट एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है। ड्रग्स के अवैध धंधे से होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा सीमापार से टेररिस्ट ग्रुप्स को मुहैया कराया जाता है। हथियार और ड्रग्स नेक्सस का जम्मू-कश्मीर में आए दिन भंड़ाफोड़ होता रहता है।

Jammu-Kashmir Drugs syndicate: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जुटाए जा रहे फंड्स में ड्रग के कारोबार का सबसे बड़ा हाथ है। केंद्र शासित राज्य में ड्रग्स-टेररिज्म का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। ड्रग्स-टेररिज्म में संलिप्तता पर पांच पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को बर्खास्त किया गया है। दरअसल, पूरे राज्य में टेरर नेटवर्क और सेपरिस्ट इकोसिस्टम को तोड़ने के लिए पुलिस कई स्तर पर कार्रवाईयां कर रही है।

बर्खास्त किए गए अधिकतर पुलिसकर्मी बॉर्डर एरिया पर थे तैनात

Latest Videos

ड्रग्स नेटवर्क की संलिप्तता में जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है उनमें अधिकतर बॉर्डर एरिया क्षेत्र के हैं। बर्खास्त पुलिसकर्मियों की पहचान फारूक अहमद शेख, खालिद हुसैन शाह, रहमत शाह, इरफान अहमद चालकू और सैफुलदीन के रूप में हुई है। पुलिसवालों के अलावा स्कूल टीचर नाजामउद्दीन भी ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े होने पर बर्खास्त किए गए है।

ड्रग्स सिंडिकेट करता है टेररिस्ट ग्रुप्स को फंडिंग

केंद्र शासित प्रदेश में हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। आतंकवाद के फलने-फूलने में सिंडिकेट ड्रग्स के कारोबार का सहारा ले रहे हैं। सीमापार से ड्रग्स सिंडिकेट एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है। ड्रग्स के अवैध धंधे से होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा सीमापार से टेररिस्ट ग्रुप्स को मुहैया कराया जाता है। हथियार और ड्रग्स नेक्सस का जम्मू-कश्मीर में आए दिन भंड़ाफोड़ होता रहता है। हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थ तस्करी के लिए कई पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को गिरफ्तार किया गया है।

2021 में बीएसएफ अधिकारी से 91 लाख हुआ था बरामद

बॉर्डर उस पार से ड्रग्स और टेररिस्ट नेटवर्क में सुरक्षा बलों की संलिप्तता का पहला मामला 2021 में पहली बार सामने आया था। एनआईए ने इसका खुलासा करते हुए कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाका में तैनात एक बीएसएफ अधिकारी को अरेस्ट किया था। अधिकारी पर लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी ग्रुप से जुड़े सीमा पार से मादक पदार्थ सिंडिकेट चलाने का आरोप था। एनआईए ने जम्मू के सांबा से बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर रोमेश कुमार से 91 लाख रुपये कैश रिकवर किया था। जांच एजेंसी ने दावा किया जो कैश बरामद हुआ वह ड्रग्स तस्करी में उसका हिस्सा था।

यह भी पढ़ें:

डियर, इंडियन आर्मी...क्लास-3 के बच्चे का यह लेटर कर देगा इमोशनल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News