
Indian Army Operation Sarva Shaktiman: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। दो दशक से शांत चल रहे पीर पंजाल क्षेत्र में भी दो सालों से आतंकी हमलों में तेजी आई है। केंद्र शासित राज्य में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सर्वशक्तिमान शुरू किया है। ऑपरेशन सर्वशक्तिमान के तहत सुरक्षा बल, आतंकियों को चारों ओर से निशाना साधकर मार गिराएंगे।
पाकिस्तानी प्रॉक्सी टेररिस्ट ग्रुप्स ने बढ़ाया हमला
पाकिस्तानी प्रॉक्सी आतंकवादी ग्रुप्स ने पीर पंजाल पर्वतमाला क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से बढ़ाने पर जोर दिया है। विशेषकर पीर पंजााल के दक्षिण में राजौरी पुंछ सेक्टर में आतंकवाद को पुनर्जीवित किया जा रहा है। यहां आतंक हमलों में 20 से अधिक भारतीय सैनिक मारे जा चुके हैं। बीते 21 दिसंबर को डेरा की गली क्षेत्र में आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर हमला किया। इस हमले में चार सैनिक मारे गए जबकि पांच गंभीर रूप से घायल। इसके बाद एक बार फिर पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर हमला किया।
अब ऑपरेशन सर्वशक्तिमान से होगा सफाया
ऑपरेशन सर्वशक्ति पीर पंजाल पर्वतमाला के दोनों किनारों से संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए होगा। इस ऑपरेशन में श्रीनगर स्थित चिनार कोर के साथ-साथ नगरोटा मुख्यालय वाली व्हाइट नाइट कोर एक साथ ऑपरेशन को अंजाम देगी। सुरक्षा बलों ने बताया कि ऑपरेशन सर्वशक्तिमान में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और खुफिया एजेंसियों कोआर्डिनेट कर आतंकियों का सफाया करेंगी।
यह ऑपरेशन ऑपरेशन सर्पविनाश की तर्ज पर होने की उम्मीद है। सर्पविनाश ऑपरेशन को 2003 में पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में उन्हीं इलाकों से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था।
सेना प्रमुख बोले-फिर आतंकी अपनी गतिविधियां बढ़ाने में लगे
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि 2003 के बाद से पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां लगभग गायब हो गई थीं। लेकिन पश्चिमी प्रतिद्वंद्वी अब इसे वहां फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.