
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एनकाउंटर स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद किया गया है। इस एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत स्थिर है।
पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में शनिवार रात को एनकाउंटर शुरू हुआ था। यह करीब 12 घंटे चला। मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इनमें से एक आतंकी 13 मई को हुई पुलिस अधिकारी रेयाज अहमद की हत्या में शामिल था। मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद शीरगोजरी, फाजिल नजीर भट और इरफान आह मलिक के रूप में हुई है। इनके पास से दो एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी स्थानीय हैं। वे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे। उनमें से एक की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में हुई है। वह 13 मई को हमारे सहयोगी रियाज अहमद की हत्या में शामिल था।
खांडीपोरा में मारा गया पहला आतंकवादी
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के गांव खांडीपोरा इलाके में एक आतंकवादी की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े, छिपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
काफी मात्रा में गोला-बारुद बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल था। एनकाउंटर स्थल से एक .303 राइफल, 23 राउंड कारतूस, एक पिस्तौल के साथ 31 राउंड कारतूस, एक हथगोला सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
Rajya Sabha election 2022 results: महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के नतीजों से क्यों खुश है बीजेपी
4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए इलेक्शन में जानिए किस पार्टी को कहां से जीत मिली
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.