Jammu Kashmir में तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, शिक्षिका रजनी बाला का हत्यारा भी मारा गया

Jammu Kashmir Anti Terrorists Operation जम्मू-कश्मीर में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में दो अलग अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पिछले कुछ दिनों से सूबे में आतंकी वारदातें बेहद अधिक बढ़ गई थीं। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 16, 2022 7:19 PM IST / Updated: Jun 17 2022, 12:52 AM IST

Terrorists killed in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलपों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में एक आतंकवादी शिक्षिका हत्याकांड में शामिल था। दोनों मुठभेड़ कुलगाम व अनंतनाग जिलों में हुए। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में उग्रवादियों की सूचना के बाद एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपोरा के सामान्य इलाके में अपना ठिकाना बदलने में सफल रहे। हालांकि, सुरक्षा बलों ने घेरा बनाए रखा और तलाशी अभियान जारी रखा। गुरुवार को फिर से गोलीबारी हुई जिसमें दो उग्रवादी मारे गए।

Latest Videos

शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल था आतंकी

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान कुलगाम के मोहनपोरा के जुबैर सोफी के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि सोफी 31 मई को महिला शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में शामिल थी। दूसरे उग्रवादी की पहचान की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।

अनंतनाग में ऑपरेशन जारी

प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पड़ोसी अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है। अभी भी ऑपरेशन जारी है।

100 आतंकियों को मार गिराया गया

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों (Terrorists) की सफाई में जुटी सुरक्षा एजेंसियों 2022 में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिसमें 100 आतंकियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मारा गया है, जबकि 29 विदेशी आतंकियों को भी मार गिराया गया है।अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के पहले 5 महीने और 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 50 आतंकवादियों का सफाया किया था। जबकि इस वर्ष अब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 24 आतंकियों को भी मार गिराया गया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले