Jammu Kashmir Assembly huge scuffle: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा सत्र लगातार हंगामादार बना हुआ है। गुरुवार को विधानसभा में हंगामा इतना बढ़ा कि मारपीट तक हो गई। विपक्षी विधायकों की मार्शल्स के साथ झड़प तो हुई ही विभिन्न दलों के विधायकों की आपस में भी मारपीट हुई। तीन से अधिक विधायकों को चोट भी लगी है।
दरअसल, पांच साल पहले जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीन जाने के बाद उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को बड़ी जीत मिली है और वह सत्ता में आई है। कांग्रेस के साथ मिलकर नेशनल कांफ्रेंस ने चुनाव लड़ा था।
विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुए पहले सत्र में पीडीपी ने 370 की बहाली को लेकर प्रस्ताव लाया है। इसके बाद से विधानभा में लगातार हंगामा हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे की बहाली की मांग वाले प्रस्ताव को लेकर गुरुवार सुबह विधानसभा सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामा कर रहे कुछ विपक्षी विधायकों को जब स्पीकर अब्दुल रहीम राठेर सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया तो बीजेपी विधायकों की मार्शलों से झड़प हो गई। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन सहित कई विधायकों के बीच हाथापाई भी हुई।
उधर, गुरुवार को ही पीडीपी और पीपुल्स कांफ्रेंस के कुछ विधायकों ने विशेष दर्जा की बहाली की मांग करते हुए एक नया प्रस्ताव भी पेश किया। वहीं, जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने कल पारित प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब बोल रहे थे तो लंगेट विधायक और बारामुल्ला के सांसद इंजीनियर राशिद के भाई शेख खुर्शीद एक बैनर लेकर वेल में कूद पड़े। बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए की बहाली और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की गई थी।
शेख खुर्शीद के वेल में कूद पड़ने के बाद बीजेपी विधायक भी उनका विरोध करते हुए वेल में कूद पड़े। कुछ उनके बैनर की ओर झपटे। बीजेपी के एक विधायक ने बैनर छीन लिया तो अन्य ने उसे फाड़ने की कोशिश शुरू कर दी। उसी वक्त जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस विधायक सज्जाद लोन ने बीजेपी विधायकों को ऐसा करने से रोकना चाहा। इस पर मारपीट शुरू हो गई। स्पीकर के कहने पर मार्शलों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। मारपीट तो थम गया लेकिन हंगामा होता रहा।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर गरमागरमी, पहले दिन ही हंगामा