बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक (Gulshan Chowk) पर शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस चौक पर एक पुलिस पार्टी हमेशा ही तैनात रहती है। शाम को घात लगाए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ आतंकवादियों ने एक बार फिर पुलिस टीम (attack on Police team) पर हमला किया है। बांदीपोरा (Bandipora) में हुए इस हमले में दो पुलिस के जवान मारे गए हैं। यह हमला बांदीपोरा के एक चौराहा पर गश्त कर रही टीम पर किया गया है। हमले के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है। आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
गुलशन चौराहा पर गश्त कर रही थी पुलिस टीम
बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक (Gulshan Chowk) पर शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस चौक पर एक पुलिस पार्टी हमेशा ही तैनात रहती है। शाम को घात लगाए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर उनको बचा न सके।
शहीद हुए पुलिसकर्मियों से क्षेत्र में दहशत
आतंकी हमले में गुलशन चौक पर पुलिस टीम के मोहम्मद सुल्तान (Mohammad Sultan) और फयाज अहमद (Faiyaz Ahmad) शहीद हो गए हैं। दो पुलिस वालों की हत्या के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकवादी सिविलयन के साथ साथ फोर्स को बना रहे निशाना
इससे पहले 8 नवंबर को श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकियों ने गोली मारकर 29 साल के एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में रविवार को एक आतंकवादी ने कायराना हमले में पुलिसकर्मी को शहीद कर दिया। इसी साल 12 सितंबर को भी श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादी ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी। आतंकवादी ने प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर अर्शद अहमद मीर को पीछे से गोली मारी थी।
Read this also:
Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम