जम्मू-कश्मीर में DSP–BDO विवाद ने क्यों मचा दी हलचल? वायरल वीडियो के बाद बड़ा एक्शन

Published : Nov 15, 2025, 06:57 AM IST
Jammu Kashmir Dsp sunil singh suspended slapping bdo azhar khan traffic row

सार

जम्मू-कश्मीर में ट्रैफिक विवाद के बाद DSP सुनील सिंह को BDO अज़हर खान को थप्पड़ मारने के आरोप में निलंबित किया गया। वायरल वीडियो के बाद बड़ा विवाद, लेकिन लंबे फुटेज ने BDO की ड्राइविंग पर भी सवाल खड़े किए। 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गांधीनगर इलाके में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से शुरू हुआ एक सामान्य सा विवाद अचानक इतना बड़ा हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे प्रशासन को हिला दिया और देखते ही देखते यह मामला राज्य के सबसे चर्चित विवादों में शामिल हो गया। आखिर सड़क पर उस दिन सच में हुआ क्या था? और किसकी गलती ज्यादा भारी पड़ी? विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

डीएसपी निलंबित, लेकिन बीडीओ पर एक्शन क्यों नहीं?

वीडियो में allegedly दिख रहा था कि जम्मू कश्मीर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुनील सिंह एक प्रशासनिक अधिकारी JKAS अधिकारी और खंड विकास अधिकारी (BDO) अज़हर खान को थप्पड़ मार रहे हैं। यह वीडियो मिनटों में वायरल हो गया और जनता से लेकर अधिकारियों तक, हर किसी ने इस घटना की कड़ी निंदा की। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और DSP सुनील सिंह को निलंबित कर दिया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जब घटना का एक और लंबा वीडियो सामने आया, तो कहानी का दूसरा पहलू भी सामने आने लगा वही पहलू जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी।

 

 

क्या गलत साइड चल रही सरकारी गाड़ी ने पूरे विवाद को जन्म दिया?

लंबे वीडियो में allegedly दिखा कि BDO अज़हर खान की गाड़ी सड़क की गलत दिशा में चल रही थी और एक वैन से टकरा गई। इस टक्कर से वहां अचानक ट्रैफिक जाम हो गया। इसी दौरान DSP सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों अधिकारियों के बीच जमकर बहस होने लगी। कहा जा रहा है कि बहस इतनी बढ़ गई कि हालात हाथापाई तक पहुंच गए। इसके बाद DSP ने कथित रूप से थप्पड़ मार दिया, जिसकी वजह से मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया।

DSP को तुरंत निलंबित करने का आदेश क्यों जारी किया गया?

जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि “जांच लंबित रहने तक DSP सुनील सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।” नियम 31(1) जेके सिविल सेवा (CCA Rules 1956) के तहत यह कार्रवाई की गई है। साथ ही, निलंबन अवधि में DSP सुनील सिंह को जम्मू-कश्मीर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध रहने का आदेश भी दिया गया है। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक ने उनका तुरंत स्थानांतरण भी कर दिया। उनकी जगह गांधी नगर, जम्मू में DSP कुलजीत सिंह को नया SDPO नियुक्त किया गया।

क्या सिर्फ DSP ही जिम्मेदार हैं या BDO की गलती भी उतनी ही बड़ी?

लंबे वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ लोग कह रहे हैं कि एक अधिकारी द्वारा दूसरे को थप्पड़ मारना किसी भी हाल में सही नहीं लेकिन दूसरी तरफ कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब BDO खुद गलत साइड ड्राइव कर रहे थे, जाम लगा रहे थे और बहस को भड़का रहे थे, तो क्या कार्रवाई सिर्फ DSP पर होनी चाहिए? यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर BDO अज़हर खान के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

क्या इस मामले में आगे और बड़े एक्शन हो सकते हैं?

घटना की औपचारिक जांच जारी है। दोनों अधिकारियों के बयान लिए जाएंगे, CCTV फुटेज की जांच होगी और ट्रैफिक डिटेल भी खंगाली जाएगी। संभावना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद एक और बड़ा फैसला सामने आए।

असली गलती किसकी? सवाल अभी भी बाकी है…

DSP सुनील सिंह का निलंबन हो चुका है, लेकिन लंबे वीडियो के सामने आने के बाद पूरा मामला उलझ गया है। क्या सड़क दुर्घटना की शुरुआत करने में BDO की गलती बड़ी थी? या DSP का थप्पड़ प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन? सच क्या है—इसका पता जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन फिलहाल यह मामला जम्मू-कश्मीर की सबसे चर्चित प्रशासनिक भिड़ंत बन चुका है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला