Jammu Kashmir Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ के बीच राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ग्राउंड जीरो पर मौजूद सेना के सीनियर कमांडर

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी के मारे जाने की सूचना है। वहीं राजौरी सेक्टर में भी सिक्योरिटी फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Jammu Kashmir Encounter. जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है और इलाके को घेर लिया है। इसी बीच सूचना है कि बारामूला के करहामा कुंजर एरिया में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बारामूला में 1 आतंकवादी के मारे जाने की भी जानकारी मिली है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार भारतीय सेना ने राजौरी में आतंकवादियों के समूह को घेर लिया है और कार्रवाई जारी है। सेना के वरिष्ठ कमांडर मौके पर मौजूद हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राजौरी पहुंचे हैं।

दो जगहों पर जारी है आतंकियों से मुठभेड़

Latest Videos

स्थानीय पुलिस के अनुसार 72 घंटे के भीतर यह तीसरी मुठभेड़ है जबकि आतंकियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में 5 जवानों की मौत हो गई थी। शनिवार को राजौरी और बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। डिफेंस पीआरओ ने भी कहा है कि राजौरी के कंडी जंगल में मुठभेड़ अभी भी जारी है और 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है। हेलीकॉप्टर से भी सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। कंडी जंगल वही स्थान है, जहां शुक्रवार को आतंकियों ने विस्फोट करके 5 जवानों को मार दिया था। इस पूरे इलाके को घेरकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

बीते 96 घंटे में चार जगह हो चुकी है मुठभेड़

जानकारी के अनुसार बारामूला के करहमा कुंजर एरिया में शनिवार सुबह 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरा एरिया घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 आतंकी को मारा गया है। अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। इसके अलावा एरिया में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 96 घंटों की बात करें तो सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथी मुठभेड़ है। शुक्रवार को राजौरी में हुए ब्लास्ट में पांच जवानों की मौत हो गई थी। जिनकी पहचान नीलम सिंह, अरविंद कुमार और प्रमोद नेगी के तौर पर हुई है। दो जवान हिमाचल प्रदेश के थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे राजौरी का दौरा

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के दौरान ब्लास्ट में मारे गए पांच जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी पहुंचेंगे। इससे पहले शनिवार की सुबह लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

यह भी पढ़ें

J&K पर बोले बिलावल तो जयशंकर ने दिया जवाब, जागो और कॉफी सूंघो, इतिहास हो गई धारा 370, साथ नहीं बैठ सकते आतंकवाद करने वाले और पीड़ित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk