
LeT terrorists killed in Budgam encounter: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकियों और सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के रूप में हुई है। दरअसल, बडगाम क्षेत्र में आतंकी एक्टिविटीज पर लगाम कसने के लिए एक मोबाइल सैन्य चेकिंग चौकी की स्थापना की गई है। मंगलवार को जांच के दौरान एक कैब को जैसे ही रोकने की कोशिश हुई आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलवामा के रहने वाले दो आतंकी जा रहे थे कैब में...
बडगाम में मोबाइल चेकिंग चौकी के सैनिक मंगलवार को आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान एक कैब आती दिखी। सुरक्षा बलों के जवानों ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह गाड़ी और तेज कर दिए। साथ ही फायरिंग शुरू कर दिया। अलर्ट सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। एक अधिकारी ने बताया कि एक कैब को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया लेकिन अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं जिसका जवाब दिया गया।
एडीजी ने बताया दोनों मारे गए जैश के आतंकी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बडगाम में हुए एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। वे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों से संबद्ध थे। विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में की गई है। यह दोनों आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे। दोनों आतंकी पहले भी एनकाउंटर में भाग चुके हैं लेकिन इस बार सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
उधर, कश्मीर जोन की पुलिस ने भी ट्वीट कर बताया कि स्पेशल इनपुर पर सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। इस पर आतंकियों ने कैब में से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। हथियार / गोला-बारूद बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.