जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, कहा-पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि पीओके का भारत में विलय होगा। इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

 

Farooq Abdullah controversial statement: लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो चुकी है। पाकिस्तान को लेकर नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला का बयान विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है कि पीओके का भारत में विलय होगा। इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने प्रतिक्रिया देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

क्या कहा फारूक अब्दुल्ला ने जिससे शुरू हुआ विवाद?

Latest Videos

राजनाथ सिंह की टिप्पणी 'पीओके का भारत में विलय होगा' पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। उसके पास परमाणु बम भी हैं जो हम पर गिरेंगे। उन्होंने कहा: अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो आगे बढ़ें। हम रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन याद रखें पाकिस्तान भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उनके पास परमाणु बम हैं और दुर्भाग्य से वह परमाणु बम हम पर गिरेगा।

क्या कहा था राजनाथ सिंह ने जिस पर बिफरे अब्दुल्ला?

पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिंग में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि चिंता मत करें। पीओके हमारा था, है और हमारा रहेगा। भारत की ताकत बढ़ रही है। दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब पीओके में हमारे भाई-बहन खुद भारत के साथ आने की मांग करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रविवार को कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानी पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है। लोगों को पीओके के बारे में भुला दिया गया था। लेकिन यह अब भारत के लोगों की चेतना में वापस आ गया है। एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कटक में कहा था कि पीओके कभी भी इस देश से बाहर नहीं रहा है। यह इस देश का हिस्सा है। भारतीय संसद का एक प्रस्ताव है कि पीओके वास्तव में इसका हिस्सा है। आप जानते हैं, जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो घर का जिम्मेदार संरक्षक नहीं होता है तो कोई बाहर से चोरी करता है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी बोले-नवीन पटनायक सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून, बीजू जनता दल प्रमुख का तंज-दिवास्वप्न देख रहे प्रधानमंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh