
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) का विलय भारत में होगा। इसपर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान चुपचाप नहीं देखेगा। पड़ोसी देश के पास एटम बम है। वह 'एटम बम हम पर गिरा देगा'।
रविवार को राजनाथ सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत को पीओके पर कब्जा करने की जरूरत नहीं है। वहां के लोग खुद भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे। इसपर फारूख अब्दुल्ला ने कहा, "अगर रक्षा मंत्री यह कह रहे हैं, तो आगे बढ़े। आपको कौन रोक रहा है। लेकिन याद रखें वे (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहने हुए हैं। उनके पास एटम बम है और दुर्भाग्य से वह एटम बम हमपर गिरेगा।"
सुधांशु त्रिवेदी बोले- फारूक अब्दुल्ला पर पाकिस्तान की छाप
फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर भाजपा ने कहा है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंडी अलायंस के नेताओं पर ''पाकिस्तान की छाप'' है। अब तक, पाकिस्तान के कुछ चरमपंथी नेताओं ने कहा था कि उनके पास परमाणु बम है। लेकिन अब, इंडी अलायंस के सीनियर नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी यही कहा है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि बीजेपी और (पीएम नरेंद्र) मोदी को चुनाव में हराना चाहिए।"
इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा था, "मुझे लगता है कि भारत को कुछ नहीं करना पड़ेगा। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात बदले हैं, जिस तरह से क्षेत्र में आर्थिक प्रगति हो रही है और जिस तरह से वहां शांति लौटी है। मुझे लगता है कि पीओके के लोगों की ओर से मांग उठेगी कि उन्हें भारत में विलय कर लेना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- 'झारखंड में मिले नोटों के पहाड़, चोरी किया माल पकड़ रहा मोदी': नरेंद्र मोदी
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पीओके कभी भी भारत से बाहर नहीं गया। यह इस देश का हिस्सा है। भारतीय संसद का एक प्रस्ताव है कि पीओके भारत का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा: पीएम मोदी का भाषण सुनने उमड़ा जनसैलाब, पंडाल के अंदर से ज्यादा मैदान में दिखे लोग
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.