सार

झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के घर से करोड़ों रुपए मिलने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी चोरी किया माल पकड़ रहा है।

नबरंगपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के नबरंगपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से मिले करोड़ों रुपए का जिक्र किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "40 पहले यहां एक प्रधानमंत्री आए थे। उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं, गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है। यानी 100 में से 85 पैसा ये कांग्रेस का पंजा लूट लेता था। आपने इस सेवक को अवसर दिया। मैं तो गरीब मां का बेटा हूं। मुझे गरीब का दर्द समझ आता है। मैंने कहा-मैं एक रुपया भेजूंगा तो एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा। जो खाएगा वो जेल जाकर खाना खाएगा। जेल की रोटी चबाएगा।"

झारखंड में नोटों के पहाड़ मिले

पीएम ने कहा, "आप घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज पड़ोस के झारखंड में नोटों के पहाड़ मिले हैं। लोग बोल रहे हैं चोरी किया माल पकड़ रहा मोदी। मुझे बताइए मैं चोरी बंद कर दूं, इनकी कमाई बंद कर दूं, इनकी लूट बंद कर दूं तो गाली देंगे कि नहीं देंगे। गाली खाकर भी मुझे काम करना चाहिए या नहीं? मुझे आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए या नहीं? आपके हक का पैसा बचाना चाहिए या नहीं। इसलिए मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि गरीबों का पैसा लूटना बंद हो गया। अब घर बनाने का पैसा, गैस का पैसा, मनरेगा का पैसा, किसान सम्मान निधि का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में डाला जाता है। सबको सीधा लाभ मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी है।"

यह भी पढ़ें- नोटों का पहाड़: एक नौकर के घर से मिला करोड़ों का खजाना: झारखंड के मंत्री से जुड़े तार

मंत्री के पीएस के नौकर के घर से मिले 25 करोड़ रुपए
बता दें कि ईडी ने सोमवार को झारखंड के रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 25 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है। छापेमारी के वीडियो फुटेज सामने आए हैं। इनमें झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर में नोटों के ढेर देखा जा सकता है। आलमगीर कांग्रेस नेता हैं।

यह भी पढ़ें- ओडिशा: पीएम मोदी का भाषण सुनने उमड़ा जनसैलाब, पंडाल के अंदर से ज्यादा मैदान में दिखे लोग