'हर घर तिरंगा' अभियान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला का शर्मनाक जवाब, भड़क गए यूजर्स

भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और तिरंगा के संबंध में जानकारियां देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। यह अभियान अगस्त माह में चलाया जाएगा। 
 

श्रीनगर। 'हर घर तिरंगा अभियान' (Har Ghar Tiranga) पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने विवादित बयान देकर हमला बोला है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के प्रचार संबंधित जानकारी देने के दौरान फारूख अब्दुल्ला से जब हर घर तिरंगा अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार को ही उल्टा जवाब दे दिया। 

तिरंगा को लेकर क्या कहा फारूख अब्दुल्ला ने?

Latest Videos

हर घर तिरंगा अभियान के तहत अगस्त माह में अभियान चलाया जाना है। जम्मू-कश्मीर में भी इस अभियान को लेकर तैयारियां हो रही हैं। बुधवार को एक पत्रकार ने फारूख अब्दुल्ला से सवाल किया कि हर घर तिरंगा अभियान पर आपकी क्या राय है। इस पर पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने सीधे कहा कि उसे आप अपने घर पर रखें। 

 

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। ट्वीटर पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। आदित्यराज कौल ने लिखा है कि यह किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा भारतीय तिरंगे के प्रति दिखाए गए अहंकार और अपमानजनक रवैये का स्तर है, जिसे भारतीय संविधान द्वारा आज बनाया गया है। नवीन कपूर ने लिखा है...शर्मनाक।

क्या है हर घर तिरंगा अभियान? कब से कबतक चलेगा अभियान?

देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारत के प्रत्येक जिले में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।'हर घर तिरंगा' अभियान से देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता और देशभक्ति की भावना जागृत हो सके। भारत सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में 11 से 17 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत राष्ट्रीय पर्व पर लोग तिरंगा खरीदकर उसे फहरा सकेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 में हुआ संशोधन

भारत सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता 2002 में बीते साल संशोधन किया था। 2021 में हुए इस संशोधन के तहत अब राष्ट्रीय ध्वज हाथ से बुने एवं काते हुए कपड़े के साथ ही मशीन द्वारा सूती, पालिस्टर, ऊनी, रेशमी, खादी के कपड़ों से भी बनाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी