जम्मू कश्मीर डीटीसी चुनाव: आज चौथे चरण में 34 सीटों पर मतदान, लोग बोले- यह चुनाव विकास लेकर आएगा

जम्मू कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद (DDC) के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 34 सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिन 34 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 17 सीटें जम्मू और 17 सीटें कश्मीर में हैं। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के लिए चुनावी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू हुई थी। नतीजे 22 दिसंबर को आएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 5:33 AM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में सोमवार को जिला विकास परिषद (DDC) के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 34 सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिन 34 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 17 सीटें जम्मू और 17 सीटें कश्मीर में हैं। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के लिए चुनावी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू हुई थी। नतीजे 22 दिसंबर को आएंगे। 

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला बड़ा चुनाव है। यहां लोग अपने वोट के जरिए आतंकवाद को मात दे रहे हैं। सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकले। 

यह चुनाव विकास लेकर आएगा
जम्मू कश्मीर के बड़गाम के नरबाल में वोट डालने के लिए पहुंचे एक मतदाता ने कहा, हम यहां स्थानीय शासन चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि यह चुनाव विकास लेकर आएगा।

8 चरणों में हो रहे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के लिए 8 चरणों में चुनाव होना है। कुल 280 सीटों पर मतदान होना है। इस चरण से पहले तीन चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 51, दूसरे चरण में 49 और तीसरे चरण में 50% के करीब मतदान हुआ।

Share this article
click me!