08 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने का अनुमान कुछ सर्वेक्षणों में लगाया गया है, वहीं कुछ एक्जिट पोल सर्वेक्षणों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे कल आएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। हरियाणा में 61 प्रतिशत और तीन चरणों में हुए कश्मीर के चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आ सकती है। जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने का अनुमान कुछ सर्वेक्षणों में लगाया गया है, वहीं कुछ एक्जिट पोल सर्वेक्षणों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

कांग्रेस पूरे दमखम के साथ हरियाणा में जीत के लिए आश्वस्त है। जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन स्थिर सरकार बनाएगा, यह उम्मीद फारूक अब्दुल्ला ने जताई है। पीडीपी को गठबंधन में शामिल होने का स्वागत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने पिछले दिनों कहा था कि पीडीपी का मन इंडिया गठबंधन के साथ है। 

Latest Videos

इस बीच, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले दिनों एआईसीसी नेतृत्व से मुलाकात कर हरियाणा के एक्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान तय करेगा। राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने की भविष्यवाणी के बाद, लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग