08 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने का अनुमान कुछ सर्वेक्षणों में लगाया गया है, वहीं कुछ एक्जिट पोल सर्वेक्षणों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 4:26 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे कल आएंगे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। हरियाणा में 61 प्रतिशत और तीन चरणों में हुए कश्मीर के चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आ सकती है। जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने का अनुमान कुछ सर्वेक्षणों में लगाया गया है, वहीं कुछ एक्जिट पोल सर्वेक्षणों में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

कांग्रेस पूरे दमखम के साथ हरियाणा में जीत के लिए आश्वस्त है। जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन स्थिर सरकार बनाएगा, यह उम्मीद फारूक अब्दुल्ला ने जताई है। पीडीपी को गठबंधन में शामिल होने का स्वागत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने पिछले दिनों कहा था कि पीडीपी का मन इंडिया गठबंधन के साथ है। 

Latest Videos

इस बीच, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले दिनों एआईसीसी नेतृत्व से मुलाकात कर हरियाणा के एक्जिट पोल के नतीजों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हाईकमान तय करेगा। राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने की भविष्यवाणी के बाद, लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक