Jammu IED Blast: अखनूर सेक्टर में IED धमाका, दो जवान मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त के दौरान यह धमाका हुआ। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और Search Operation शुरू कर दिया। 

Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू जिले के Akhnoor Sector में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास IED Blast हुआ है। इस बार हुए ब्लास्ट में इंडियन आर्मी के दो जवानों की जान चली गई है। जबकि कई जवानों के घायल होने की सूचना है। यह धमाका मंगलवार दोपहर करीब 3:50 बजे Bhattal Area में हुआ जब सेना के जवान नियमित गश्त पर थे। जम्मू में हुए ब्लास्ट ने एक बार फिर भारतीय सेना को चुनौती दी है। ब्लास्ट के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

जम्मू में कैसे हुआ IED Blast?

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त के दौरान यह धमाका हुआ। इस हमले के बाद सेना ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और Search Operation शुरू कर दिया। सेना की White Knight Corps ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

Latest Videos

 

 

मारे गए जवानों की पहचान

सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में मारे गए जवानों में कैप्टन केएस बख्शी (Captain KS Bakshi) और मुकेश (Mukesh) हैं। हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

IED धमाकों से लगातार खतरा

इससे पहले, 14 जनवरी 2024 को Rajouri Sector में Landmine Blast हुआ था, जिसमें Gorkha Rifles के छह जवान घायल हो गए थे। यह ब्लास्ट Bhawani Sector के Makri Area में हुआ था।

LoC पर बढ़ती चुनौतियां

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में Terrorist Activities में वृद्धि देखी गई है। IED Attacks और Landmine Blasts के जरिए आतंकवादी सेना को निशाना बना रहे हैं। सिक्योरिटी फोर्सेस लगातार काउंटर-टेरर ऑपरेशन्स चला रही हैं। जम्मू में हमले के बाद सेना ने LoC Area में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है और आतंकियों की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

चला गया आडवाणी का चहेता IPS जिसके लिए गृह मंत्रालय ने बदले थे नियम, पुलिस महकमा में कई किस्से हैं मशहूर

Share this article
click me!

Latest Videos

Chaitra Navratri का दूसरा दिन: दिल्ली के छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के आरती के करिए दर्शन
Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
RR vs CSK Highlights: फिर टूटा सीएसके फैंस का दिल, 6 रन... फिर फेल हो गए बल्लेबाज
Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare