LOC के पास माछल सेक्टर में ट्रैक पर बर्फ होने से खाई में फिसले सेना के तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछल सेक्टर(LoC in Machhal sector) में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्र में एक हादसा हुआ है। गश्त के दौरान भारतीय सेना की चिनार कोर के तीन जवान बुधवार को गहरी खाई में गिर गए।

जम्मू(Jammu).जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछल सेक्टर(LoC in Machhal sector) में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्र में एक हादसा हुआ है। गश्त के दौरान भारतीय सेना की चिनार कोर के तीन जवान बुधवार को गहरी खाई में गिर गए। इससे उनकी मौत हो गई। सेना के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। यह है पूरा मामला...

pic.twitter.com/pkMU3Qr6Hp

Latest Videos

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के एक बयान के अनुसार, "यह घटना माछल सेक्टर में हुई। फारवर्ड एरिया में एक नियमित ऑप टास्क के दौरान 1 जेसीओ और 2 ओआर का एक दल गहरी खाई में फिसल गया। ट्रैक पर बर्फ होने से वे फिसल गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है।  पिछले दो माह में क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है। नवंबर में, क्षेत्र में एक हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन सैनिक मारे गए थे। सेना के शहीद नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, लांस नायक मुकेश कुमार और गनर सौविक हाजरा LoC के पास कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 18 नवंबर को गश्त के दौरान हिमस्खलन के चपेट में आ गए थे, जिससे इनकी मौत हो गई थी।


एक अन्य हादसे में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हयान इलाके में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। समाचार एजेंसी कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर (केएनओ) ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना हयान त्रेहगाम के पास एक सेना के वाहन के एक कार से टकराने के बाद हुई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कुपवाड़ा ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। इस बीच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुपवाड़ा डॉ. बशीर अहमद ने भी पुष्टि की कि दो लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था।

यह भी पढ़ें
Metro Rail pillar collapse: पति को लगा आंखों के सामने पत्नी-बेटे की दर्दनाक मौत का सदमा-'मैंने सबकुछ खो दिया'
जोशीमठ संकट: बढ़ती जा रही दरारें, रोते-बिलखते और विरोध करती भीड़ के बीच JCB का एक्शन जारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts