पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, राजौरी में सेना के दो जवान शहीद

Published : Nov 27, 2020, 04:18 PM IST
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, राजौरी में सेना के दो जवान शहीद

सार

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शुक्रवार को फिर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू कश्मीर के राजौरी में दो जवान शहीद हो गए। इस इलाके में पाक की ओर से भारी गोलीबारी की गई।  

श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर शुक्रवार को फिर सीजफायर तोड़ा। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू कश्मीर के राजौरी में दो जवान शहीद हो गए। इस इलाके में पाक की ओर से भारी गोलीबारी की गई।  

भारतीय सुरक्षाबलों ने बताया, पाकिस्तान की ओर से राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग की गई। इसमें दो जवान नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान दोनों शहीद हो गए। वहीं, भारत ने भी पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया। 

शाहपुर में शहीद हुए थे सूबेदार
इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी। पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी, कस्बा और शाहपुर सेक्टरों में गोलीबारी की थी। इस दौरान पाकिस्तान ने मोर्टार भी दागे थे। पाक की ओर से कई गई फायरिंग में सूबेदार स्वतंत्र सिंह शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक जख्मी हो गया था।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला