जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 8 ऑपरेशन, 14 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, इनमें से 7 पाकिस्तानी

Encounter in Jammu kashmir : पुलिस के मुताबिक कुलगान के परिवान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस हमले में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 9:32 AM IST / Updated: Jan 13 2022, 03:05 PM IST

श्रीनगर। घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार घुसपैठ की भी कोशिश जारी है। इस बीच गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुलगाम (Kulgam) के परिवान में एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों समेत 5 लोग जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान जैश ए मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस साल हमने 8 एनकाउंटर ऑपरेशन चलाए। 2022 में अब तक कुल 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें से 7 पाकिस्तानी हैं। 

जम्मू स्थित घर पहुंचा शहीद रोहित छिद का पार्थिव शरीर 



अधिकारियों के मुताबिक, परिवान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस हमले में सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर जम्मू में उनके गृहनगर जगत लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Latest Videos

सोमवार को भी कुलगाम में दो आतंकी मारे थे
सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ही दो आतंकियों को ढेर किया था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई कर दो आतंकियों को मार गिराया था। 

यह भी पढ़ें
बडगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, नए साल में अब तक मारे गए 11 आतंकवादी
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकवादियों को घेरा; एक को मार गिराया

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा