Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकवादी मारे गए हैं। केंद्र शासित राज्य में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सेना लगातार एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन चला रही हैं। 2005 में आतंकवाद मुक्त हुआ डोडा क्षेत्र भी आतंकवाद के चपेट में आ गया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 18, 2024 1:37 PM IST / Updated: Jul 19 2024, 12:42 AM IST

Kupwara terrorists killed: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को लगातार अंजाम देने में लगे आतंकियों पर सेना ने सबक सिखाना भी शुरू कर दिया है। गुरुवार को केंद्र शासित राज्य में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी कुपवाड़ा में केरन सेक्टर में सीमापार से घुसपैठ कर रहे थे। सेना आतंकियों को घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

कम नहीं हो रही है आतंकवादियों की दुस्साहस

Latest Videos

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकवादी लगातार वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं। गुरुवार 18 जुलाई को दिन में आतंकवादियों के साथ हुए सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। डोडा में ही दो दिन पहले 5 जवान आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए थे। गुरुवार को हुए एनकाउंटर के बारे में अधिकारियों ने बताया कि जद्दन बाटा गांव में सुबह करीब 2 बजे एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी हुई। यह गोलीबारी तक शुरू हुई जब आतंकवादियों ने एक सरकारी स्कूल में बनाए गए अस्थायी सुरक्षा शिविर पर हमला किया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से उधमपुर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया।

जम्मू के डिफेंस पीआरओ ने बताया कि वायु सेना स्टेशन उधमपुर से एएलएच द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने डोडा (जम्मू-कश्मीर) में गंभीर रूप से घायल एक सैनिक की जान बचाई। चुनौतीपूर्ण मौसम के बावजूद जवान को अस्पताल तक लाया गया और डॉक्टर्स ने बेस्ट देते हुए उसकी जान बचा ली।

2005 में आतंकवाद मुक्त हो गया था डोडा जिला

डोडा 2005 में आतंकवाद से मुक्त हो गया था। लेकिन इस साल 12 जून से डोडा में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। 12 जून को चत्तरगला दर्रे पर हुए हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद अगले दिन गंडोह में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। 26 जून को गंडोह में एक दिन के ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि 9 जुलाई को घाडी भगवा जंगल में एक और मुठभेड़ हुई। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में इस साल एक दर्जन से अधिक आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन हमलों में सिक्योरिटी फोर्सस के 11 जवान मारे जा चुके हैं। 11 नागरिकों की भी जान गई है। जबकि केवल पांच आतंकवादी मारे गए हैं। मौतों के इन आंकड़ों में 9 जून को रियासी में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

डोडा में 5 जवानों की मौत के बाद फूटा महबूबा मुफ्ती का गुस्सा, DGP पर फोड़ा बम

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया