Jammu Kashmir landslide: किश्तवाड़ की बिजली परियोजना सुरंग में भूस्खलन, एक जान गई, बचाव दल भी फंसा

Published : Oct 29, 2022, 10:27 PM IST
Jammu Kashmir landslide: किश्तवाड़ की बिजली परियोजना सुरंग में भूस्खलन, एक जान गई, बचाव दल भी फंसा

सार

लैंडस्लाइड की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में गए छह बचावकर्मी भी उसमें फंस गए। हालांकि, इस हादसा के बाद दूसरी रेस्क्यू टीम लगाई गई। काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को निकाला जा सका। अभी भी कई लोगों के उसमें शामिल होने की आशंका है।

Jammu Kashmir landslide: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा हादसा शनिवार को हुआ। राज्य की एक बिजली परियोजना सुरंग में हुई लैंडस्लाइड में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग सुरंग में फंस गए। लैंडस्लाइड की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में गए छह बचावकर्मी भी उसमें फंस गए। हालांकि, इस हादसा के बाद दूसरी रेस्क्यू टीम लगाई गई। काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को निकाला जा सका। अभी भी कई लोगों के उसमें शामिल होने की आशंका है।
 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल