
Jammu Kashmir landslide: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा हादसा शनिवार को हुआ। राज्य की एक बिजली परियोजना सुरंग में हुई लैंडस्लाइड में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग सुरंग में फंस गए। लैंडस्लाइड की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में गए छह बचावकर्मी भी उसमें फंस गए। हालांकि, इस हादसा के बाद दूसरी रेस्क्यू टीम लगाई गई। काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए लोगों को निकाला जा सका। अभी भी कई लोगों के उसमें शामिल होने की आशंका है।