16 अगस्त से खुलेगा वैष्णो देवी मंदिर, जल्द जारी होगी गाइडलाइन; 19 मार्च से बंद है यात्रा

कोरोना संकट के बीच वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है। कोरोना के चलते 19 मार्च को यात्रा पर रोक लगाई गई थी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनलॉक 3 में मंदिरों को खोलने का फैसला किया है। हालांकि, अभी वैष्णो देवी यात्रा के लिए कोई अलग से आदेश नहीं दिए गए हैं।

कटरा. कोरोना संकट के बीच वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है। कोरोना के चलते 19 मार्च को यात्रा पर रोक लगाई गई थी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनलॉक 3 में मंदिरों को खोलने का फैसला किया है। हालांकि, अभी वैष्णो देवी यात्रा के लिए कोई अलग से आदेश नहीं दिए गए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अन्य मंदिरों की तरह सीमित श्रद्धालुओं के साथ इसे खोल दिया जाएगा। 

श्राइन बोर्ड जल्द गाइडलाइंस जारी करेगा। इसकी के तहत छूट और पाबंदियों के बारे में जानकारी मिलेगी। मंदिर प्रशासन ने सभी एंट्री गेट्स पर सैनिटाइजेशन टनल बनाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

Latest Videos

अमरनाथ यात्रा हुई रद्द
इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन और अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना संकट को देखते हुए पहले ही अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी। 5 जुलाई को उप राज्यपाल ने पवित्र गुफा में दर्शन किए थे। इसके बाद अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया। 

जम्मू कश्मीर में कोरोना की स्थिति
राज्य में अब तक कोरोना के 22955 केस सामने आए हैं। वहीं, 7285 लोगों की मौत हुई है। अब तक 15244  लोग ठीक हो चुके हैं। 426 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पूरे भारत में अब तक कोरोना के 19.6 लाख केस सामने आ चुके हैं। जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 13.29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी