जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले NC का बड़ा ऐलान...पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पूर्ण राज्य का दर्जा बहाली तक नहीं...

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि नेशनल कांफ्रेंस ने जिन लोगों को प्रभारी नियुक्त किया है, वही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार चुनाव में होंगे।

Omar Abdullah big announcement for Jammu Kashmir Assembly election: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कांफ्रेंस ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने तक पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उमर ने इसका ऐलान किया था और वह अपनी जबान पर कायम हैं। वह अब विधानसभा चुनाव तभी लड़ेंगे जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य के रूप में स्थापित हो जाएगा।

उमर अब्दुल्ला पहले भी कर चुके हैं ऐलान

Latest Videos

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है। फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम जिले में संवाददाताओं से कहा कि वह (उमर अब्दुल्ला) पहले ही कह चुके हैं कि वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे जब तक कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता। फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला के चुनाव न लड़ने के सवालों पर जवाब दे रहे थे।

विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। प्रभारी, संगठन और कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारियों के लिए सक्रिय करेगा। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण था कि हम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त करें जो लोगों के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं को देखेंगे ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि नेशनल कांफ्रेंस ने जिन लोगों को प्रभारी नियुक्त किया है, वही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार चुनाव में होंगे। उन्होंने कहा कि प्रभारी केवल चुनावों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, संगठन में मजबूती लाने के लिए हैं। प्रभारी का मतलब यह नहीं है कि वह चुनाव में प्रत्याशी होगा। उन्होंने कहा कि लोग बहुत कुछ बना रहे हैं। अगर हम हर चीज पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दें, तो हम कैसे कार्य कर सकते हैं? कोई विधायक प्रत्याशी नहीं है। 

अभी चुनाव में वक्त, गठबंधन पर भी होगी बातचीत

नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने कहा कि हम गठबंधन और पीएजीडी के बारे में भी बात करेंगे लेकिन अभी संगठन पर ही फोकस कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव में अभी कुछ समय बाकी है। चुनाव संपन्न होने में समय है। उन्होंने कहा कि जो कॉम्बिनेशन सामने आएगा, वह उस वक्त ही देखा जाएगा। लेकिन यह बात तय है कि जम्मू-कश्मीर में हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे, बाहरी शक्तियों और इस राज्य का दर्जा छीनने वाले कभी सफल नहीं हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत-चीन सीधी उड़ान शुरू करने पर चीनी राजदूत ने कह दी बड़ी बात...जानिए India-China Flight का क्या है भविष्य?

पाकिस्तानः हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग, इमरान खान के पैर में लगी गोली, एक की मौत-PM Shehbaz ने कैंसल की पीसी

VIDEO में देखिए आखिर कैसे पैर में 2 गोलियां लगने के बावजूद मुस्कुराते रहे इमरान खान

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts