सार

हमले में पूर्व प्रधानमंत्री सहित 14 लोग जख्मी हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को लाहौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला वजीराबाद के पास के पास हुआ। घायल होने वालों में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद और अहमद चट्टा शामिल हैं। 

Attack on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ। हकीकी आजादी मार्च के दौरान गुजरांवाला में हुए इस हमले में इमरान खान बाल-बाल बच गए। उनके पैर में गोली लगी है। हालांकि, इस हमले के बाद भी इमरान खान के चेहरे पर जरा सा भी शिकन या खौफ नहीं दिखा। गोली लगने के बाद इमरान खान कंटेनर से ही लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए। वह पैर में लगी गोली और दर्द के बावजूद वह हंसते हुए हाथ हिला रहे थे। 

 

क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अगस्त में पद से हटा दिया गया था। अविश्वास प्रस्ताव लाकर पाकिस्तान में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को हटाया गया है। इमरान खान के इस्तीफा के बाद पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बनें। हालांकि, नई सरकार के बनने के बाद इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही गई। तोशाखाना में रखे महंगे गिफ्ट को कम कीमत में खरीदने और उनको ऊंची कीमत में बेचने का आरोप पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगे। इन आरोपों की जांच के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने इमरान खान को अयोग्य घोषित करने के साथ उनको किसी भी पद पर न रहने का आदेश सुनाया। इमरान खान पर लगे इस प्रतिबंध पर पार्टी ने हॉयर कोर्ट जाने का फैसला किया। उधर, इमरान खान ने सरकार से चुनाव की मांग करते हुए आंदोलन का ऐलान किया।

हकीकी आजादी मार्च निकाल जल्द चुनाव की मांग

इमरान खान चुनाव कराने को लेकर हकीकी आजादी मार्च निकाले हैं। इस लांग मार्च के दौरान वह जगह जगह रैलियों को भी संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को गुजरांवाला में रैली करने पहुंचे थे। वजीराबाद के पास उन पर जानलेवा हमला किया गया। हकीकी आजादी मार्च बीते शुक्रवार की दोपहर शहर के लिबर्टी चौक इलाके से शुरू हुआ था। लाहौर के इछरा, मोजांग, दाता साहिब और आजादी चौक इलाकों में शक्ति प्रदर्शन करते हुए मार्च आगे बढ़ा। जीटी रोड पर यात्रा करते हुए मार्च  4 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंचेगा। यहां एक विशाल रैली की योजना है। रविवार को यह मार्च पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही के गृहनगर गुजरात की ओर प्रस्थान किया। इसके बाद मार्च लाला मूसा और खारियां की ओर से मार्च झेलम और फिर, खान गुजर खान के रास्ते रावलपिंडी की ओर आजादी मार्च जाएगी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तानः हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग, इमरान खान के पैर में लगी गोली, एक की मौत-PM Shehbaz ने कैंसल की पीसी

ऑटोमैटिक पिस्टल से दो हमलावरों ने इमरान खान पर चलाई गोली, सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए चुना था छोटा हथियार