Jammu Kashmir के Kishtwar में सड़क हादसे में छह की मौत, सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार

Published : Feb 03, 2022, 09:48 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 09:50 PM IST
Jammu Kashmir के Kishtwar में सड़क हादसे में छह की मौत, सड़क से फिसलकर खाई में गिरी कार

सार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

किश्तवाड़। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं, एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय मोहम्मद अरखान, 29 वर्षीय अब्दुल रहमान, 42 वर्षीय अब्दुल लतीफ, 22 वर्षीय अता मोहम्मद, 45 वर्षीय इनाम और 18 वर्षीय जमीर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी से अनुसार यात्रियों से भरी एक कार किश्तवाड़ जिले में नागरियाना के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे का शिकार हुई कार एक इको-वैन (JK17-5089) थी। खाई में गिरने के चलते कार के परखच्चे उड़ गए। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शफकत हुसैन ने कहा, “आज शाम (लगभग 5:30 बजे) एक यात्री वैन किश्तवाड़ जिले के ठाकरे ब्लॉक में नागरियाना केशवान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने व्यक्त किया शोक
पुलिस ने किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी (एन. 16/22 यू/एस 279/304) दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सड़क दुर्घटना में बहुमूल्य जीवन के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एलजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा, ''किश्तवाड़ के केशवान में एक सड़क दुर्घटना में कीमती जानें गंवाने पर गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।''

 

ये भी पढ़ें

यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

Road Rage Case : नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 25 फरवरी तक के लिए टली सुनवाई

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच