Jammu Kashmir: जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार जिलों में 100 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त

कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) की करोड़ों रुपये की कई संपत्तियों को सील कर दिया। यह संपत्तियां केंद्र शासित प्रदेश के चार जिलों में स्थित थी।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 17, 2022 2:16 PM IST / Updated: Dec 17 2022, 07:59 PM IST

Action against Terror funding: जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की करोड़ों रुपये की कई संपत्तियों को सील कर दिया गया है। जब्त की गई संपत्तियां चार जिलों में स्थित हैं। यह कार्रवाई राज्य में टेरर फंडिंग को रोकने और आतंकवाद के सफाया के लिए है।

इन चार जिलों की संपत्तियां जब्त

Latest Videos

कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) की करोड़ों रुपये की कई संपत्तियों को सील कर दिया। यह संपत्तियां केंद्र शासित प्रदेश के चार जिलों में स्थित थी। बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में जमात-ए-इस्लामी की संपत्तियों को जब्त किया गया है। इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसआईए ने चारों जिलों के डीएम को संपत्तियों को जब्त करने संबंधी कार्रवाई से अवगत कराते हुए किसी प्रकार के बदलाव किए जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

Terror funding का शक

दरअसल, जमात-ए-इस्लामी की संपत्तियों से होने वाली आय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप है। जांच एजेंसियों की मानें तो प्रदेश में अलगाववादियों की गतिविधियों के लिए जमात-ए-इस्लामी अपनी संपत्तियों और कनेक्शन्स का इस्तेमाल करता है। यह कार्रवाई जमात के नेटवर्क को तोड़ने और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए है। SIA ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 188 JeI संपत्तियों की पहचान की है। एजेंसी ने बताया कि अलगाववादियों की गतिविधियों को खत्म करने के लिए जमात-ए-इस्लामी पर कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, एजेंसी ने बताया कि कई जिलों में जमात ने अपनी तमाम संपत्तियों को किराया पर दे रखा है। इन संपत्तियों को किराया पर लेने वालों को एजेंसी ने किसी प्रकार का बदलाव न करने को कहा है। एजेंसी ने बताया कि जो सामान्य लोग इन संपत्तियों का किराया पर लेकर अपना व्यवसाय करते हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन यह जांच होगा कि कहीं इनमें से तो कोई नहीं नेटवर्क से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज