
Jammu Kashmir: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य का दर्जा देने के मामले में जमीनी हालात पर विचार करना होगा। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने कहा, "आप पहलगाम में जो हुआ उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।"
केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार ने चुनाव के बाद राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वहां एक विशेष स्थिति है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संविधान पीठ से किए गए वादे के अनुसार हुए। उन्होंने कहा, "यह याचिकाकर्ताओं के लिए माहौल खराब करने का समय नहीं है।"
मेहता ने इस मुद्दे पर सरकार से निर्देश लेने के लिए आठ हफ्ते का समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाओं में कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर को यथाशीघ्र समयबद्ध तरीके से पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए उचित निर्देश पारित किए जाने आवश्यक हैं, जैसा कि भारत सरकार ने वचन दिया था।
कॉलेज शिक्षक जहूर अहमद भट और कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद मलिक द्वारा दायर याचिकाओं में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल द्वारा जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद, अनुच्छेद 370 मामले में फैसले के बाद के वर्षों में केंद्र ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग पर सुप्रीम कोर्ट का डंडा: बिहार वोटर लिस्ट से 65 लाख हटाए गए नाम और कारण ECI वेबसाइट पर अपलोड होगा
बता दें कि 11 दिसंबर 2023 को 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार के 2019 के संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले की वैधता को बरकरार रखा था। बताया कि अनुच्छेद 370 "अस्थायी प्रावधान" है। सुप्रीम कोर्ट ने तुषार मेहता की इस बात पर ध्यान दिया था कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को छोड़कर, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। निर्देश दिया था कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाएं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.