जम्मू-कश्मीर में 15 दिनों में दो माइग्रेंट्स सहित तीसरी हत्या, समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को आतंकवादियों ने मारी गोली

लोग उसे जबतक अस्पताल पहुंचाते तबतक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना राजौरी क्षेत्र की है।

 

Jammu Kashmir targetted killing: जम्मू-कश्मीर में हुए एक टारगेटेड हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित एक सरकारी कर्मचारी था। नमाज़ पढ़कर बाहर निकलते ही बंदूकधारियों ने पीड़ित सरकारी कर्मचारी को गोलियों से भून डाला। लोग उसे जबतक अस्पताल पहुंचाते तबतक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना राजौरी क्षेत्र की है।

राजौरी के रहने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद रज़ाक, समाज कल्याण विभाग में कार्यरत थे। सोमवार को वह राजौरी के शादरा शरीफ क्षेत्र में स्थित मस्जिद से नमाज़ पढ़कर निकल रहे थे। मस्जिद से निकलते समय, पहले से घात लगाए अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर हमला बोल दिया। गोलियों से मोहम्मद रज़ाक को छलनी कर दिया। कई गोलियां लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल मोहम्मद रज़ाक ने दम तोड़ दिया। सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रज़ाक की हत्या के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाका को घेरकर सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Latest Videos

इस महीने की यह तीसरी टारगेटेड किलिंग

जम्मू-कश्मीर में इस महीने की यह तीसरी टारगेटेड किलिंग है। अनंतनाग और हर्पोरा जिलों में दो अप्रवासियों की हत्या के बाद तीसरी हत्या को सोमवार को अंजाम दिया गया। दक्षिण कश्मीर के हर्पोरा में उत्तराखंड के देहरादून के हरने वाले एक व्यक्ति की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के एक सप्ताह बाद बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने एक बिहार मजदूर को अपना निशाना बनाया। अनंतनाग में आंतकियों ने बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। अब सोमवार को समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मोहम्मद रज़ाक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा टारगेटेड किलिंग का मामला सबसे अधिक सामने आया है। आतंकवादी आए दिन किसी ने किसी को निशाना बनाकर हत्या कर दे रहे हैं। केंद्र शासित राज्य में चुनाव को देखते हुए आतंकवादी दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

क्या 26/11 जैसा अटैक कोलकाता में हो रहा प्लान? मुंबई ब्लास्ट के आरोपी ने किया टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के घर की रेकी

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts