जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग बढ़ी: तीन दिनों में दो पुलिसवाले समेत तीन की हत्या

Published : Oct 31, 2023, 11:18 PM IST
jammu kashmir encounter

सार

बारामूला के करालपोरा गांव के रहने वाले कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार मंगलवार को अपने घर पर ही थे कि आतंकियों ने हमला बोल दिया।

Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकवादियों ने अब बारामूलपा जिले में एक पुलिसवाले को निशाना बनाया। आतंकियों ने पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। घाटी में बीते तीन दिनों में यह तीसरी टारगेटेड किलिंग है। रविवार को ईदगाह के पास एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई थी।

बारामूला के करालपोरा गांव के रहने वाले कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार मंगलवार को अपने घर पर ही थे कि आतंकियों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद को उनके घर के दरवाजे पर गोली मारी। गंभीर अवस्था में गुलाम मोहम्मद डार को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही डार ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पुलिस कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि घायल पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च आपरेशन जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

तीन दिनों में तीन टारगेटेड किलिंग

जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में आतंकवादियों ने तीन टारगेटेड किलिंग की है। रविवार को श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली मारकर आतंवादियों ने हत्या कर दी थी। पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी अपने घर के पास क्रिकेट खेल रहे थे। उसी समय आतंकवादियों ने हमला कर उनको गोली मार दी। पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां लगी थी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सोमवार को पुलवामा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई।

हालांकि, हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में वाहनों और पैदल चलने वालों की जांच तेज कर दी है। श्रीनगर के सभी प्रमुख चौराहों के साथ-साथ शहर के एक्जिट प्वाइंट्स पर मोबाइल वाहन चौकियां स्थापित की गई हैं।

यह भी पढ़ें:

चंद्रबाबू नायडू 53 दिनों बाद आए जेल से बाहर, पूरे राज्य में जश्न, वाईएसआर कांग्रेस बोली-जेल से बाहर आने पर जश्न शर्मनाक

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित