
Jammu Kashmir Terror attack: न्यू ईयर के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुई इस गोलीबारी में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजौरी के गांव में घुसकर लोगों को बनाया निशाना
राजौरी जिले के डांगरी गांव में रविवार की शाम को काफी संख्या में बंदूकधारी घुस गए। हथियारबंद लोगों ने गांव में घुसने के बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फिर तीन घरों में घुसे और वहां के लोगों को निशाना बनाया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों ने तीन घरों में घुसकर गोलीबारी की है। इसमें कई लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 8 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजौरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। पिछले दो सप्ताह में जिले में नागरिकों की हत्या की यह दूसरी घटना है। 16 दिसंबर को राजौरी में एक सैन्य शिविर के बाहर दो नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।
आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर पर भी किया अटैक
श्रीनगर के हवाल चौक के पास भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर अटैक किया है। सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हुए हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड हमला में चूक होने से यह बंकर की बजाय सड़क पर जा गिरा। सड़क पर बम के फटने से एक नागरिक समीर अहमद मल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नागरिक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें:
Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम
पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...
उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.