जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला: आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर किया अटैक, अफसर सहित 5 जवान मारे गए

केंद्र शासित राज्य के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने इंडियन आर्मी के काफिले पर हमला किया। यह टारगेटेड अटैक, सेना के कोर 9 के अधिकार क्षेत्र में हुआ है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 8, 2024 11:22 AM IST / Updated: Jul 09 2024, 03:05 AM IST

Jammu Kashmir Terrorist attack: जम्मू-कश्मीरमें आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। केंद्र शासित राज्य के कठुआ जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने इंडियन आर्मी के काफिले पर हमला किया। यह टारगेटेड अटैक, सेना के कोर 9 के अधिकार क्षेत्र में हुआ है। इस हमले में सैन्य अधिकारी सहित पांच सैनिक मारे गए हैं जबकि पांच जवान घायल भी हुए हैं। आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सैनिकों ने हमलावरों से मुठभेड़ की और जवाबी फायरिंग की। पिछले एक महीना में आतंकवादियों ने आधा दर्जन से अधिक हमले किए हैं। इसमें कई जवान मारे जा चुके हैं जबकि आधा दर्जन आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।

कठुआ हमले की सैन्य अधिकारियों ने दी जानकारी

Latest Videos

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया। यह इलाका भारतीय सेना की 9 कोर के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस हमले में एक जेसीओ सहित पांच जवान मारे गए हैं। इस हमले में पांच जवान घायल भी हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम, लोहि मल्हार ब्लॉक के माचेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव में सोमवार को शाम साढ़े तीन बजे के आसपास सर्च कर रही थी। तभी पहले से घात लगाए आतंकवादियों ने काफिले पर हमला बोल दिया। आतंकवादियों ने काफिला पर ग्रेनेड से हमला किया।

दो महीने में कई वारदात

पिछले दो महीने में सेना की गाड़ियों पर आतंकवादियों ने कई बार हमले किए। 4 मई का पूंछ के शाहसितार में एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई थी। कठुआ में हमला से पहले 7 जुलाई को आतंकवादियों ने सुबह-सवेरी राजौरी के मंजाकोट स्थित आर्मी कैंप पर हमला बोल दिया। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें:

दो साल बाद मिले राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी, साथ किया डिनर, रूसी राष्ट्रपति ने गोल्फ कार्ट ड्राइव कर घुमाया, देखें फोटोज

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम