मणिपुर हिंसा पीड़ितों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, पीएम मोदी से की अपील आने की अपील, कहा-शांति के लिए INDIA हर तरह से करेगा मदद

यहां पीड़ितों से मुलाकात के बाद वह देर शाम को राज्यपाल से मुलाकात किया। राहुल गांधी प्रदेश कार्यालय पर मीडिया को भी कर पीएम मोदी से मणिपुर आने की अपील की।

 

Rahul Gandhi Manipur and Assam Visit: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को असम और मणिपुर का दौरा किया। राहुल गांधी यहां मणिपुर हिंसा के पीड़ितों और असम बाढ़ के प्रभावितों से मिलने पहुंचे थे। मणिपुर में हिंसा के कारण 67 हजार लोग विस्थापित हुए हैं। असम में बाढ़ के कारण 27 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। मणिपुर के चुराचांदपुर में मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप में दोपहर 3 बजे को पहुंचकर राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। तुईबोंग रिलीफ कैंप के पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल गांधी मोईरांग के फुबाला कैंप पहुंचे। यहां पीड़ितों से मुलाकात के बाद वह देर शाम को राज्यपाल से मुलाकात किया।

राहुल गांधी ने कहा-मणिपुर में पीएम मोदी आएं और एक रास्ता निकाला जाए

Latest Videos

मणिपुर यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस ने कहा कि एक साल पहले भी यहां आया था, फिर भारत जोड़ो यात्रा में आया था और अब आया हूं। मैंने सोचा था कि ग्राउंड पर खूब इंप्रूवमेंट हुआ होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। नफरत और हिंसा से आगे कोई रास्ता नहीं बनेगा, मोहब्बत से... प्रेम से...भाईचारा से...रेस्पेक्ट से कोई रास्ता निकल सकता है। उन्होने कहा कि मणिपुर की इस भयंकर त्रासदी में, मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि वो यहां आएं, लोगों की बात सुनें और उन्हें सांत्वना दें। INDIA जनबंधन ऐसे हर कदम में सहायता करने को तैयार है जिससे स्थिति में सुधार हो सके और शांति बहाल हो सके।

सबसे पहले असम के सिलचर पहुंचे राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे पहले असम के सिलचर पहुंचे। सुबह करीब दस बजे उन्होंने राज्य के फुलेरताल के थलाई इन यूथ केयर सेंटर में राहत शिविर का दौरा किया। यह इलाका हिंसा प्रभावित मणिपुर से लगा हुआ है। इसके बाद राहुल गांधी सोमवार को दोपहर 12 बजे जिरिबाम पहुंचे थे। यहां हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात की और ढ़ाढ़स बंधाया। दोपहर करीब 3 बजे राहुल गांधी, मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचे। यहां के मंडप तुईबोंग रिलीफ कैंप में मणिपुर हिंसा के प्रभावित लोगों से मुलाकात की।

राहुल गांधी सोमवार शाम 4.30 बजे मोईरांग में फुबाला कैंप में पहुंचे। यहां से निकलने के बाद शाम 6 बजे राजभवन में गवर्नर अनुसूइयां उइके से मुलकात किया। गवर्नर ने भी नेता प्रतिपक्ष के साथ सम्मान पूर्वक वार्ता की और हिंसा पर विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें:

दो साल बाद मिले राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी, साथ किया डिनर, रूसी राष्ट्रपति ने गोल्फ कार्ट ड्राइव कर घुमाया, देखें फोटोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts