Jammu Kashmir में आतंकियों का दुस्साहस: 24 घंटों में दो की हत्या, अक्टूबर में 25 निर्दोषों की जा चुकी है जान

जम्मू कश्मीर में अक्टूबर का महीना इस साल का सबसे कातिल महीना साबित हुआ है। एक ही महीने में आतंकी मुठभेड़ों में कुल 44 मौतें हुई हैं। 

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सोमवार को एक दुकान के अंदर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गोली लगने के तुरंत बाद घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। वह एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) की दुकान पर सेल्समैन था और बांदीपोरा जिले (Bandipora district) का निवासी था।

उधर, सुरक्षा बलों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। श्रीनगर में पिछले 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शहर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। 

Latest Videos

घाटी में सबसे अधिक मौतें इस साल अक्टूबर में

जम्मू कश्मीर में अक्टूबर का महीना इस साल का सबसे कातिल महीना साबित हुआ है। एक ही महीने में आतंकी मुठभेड़ों में कुल 44 मौतें हुई हैं। आतंकियों ने दुस्साहस करते हुए अक्टूबर में 12 सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया। इसके अलावा 13 आम नागरिकों की जान भी आतंकियों ने ली है। हालांकि, सुरक्षा बलों ने 19 आतंकियों को एकाउंटर में ढेर भी किया है।

दरअसल, घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ सी गई हैं। आतंकी आमजन में दहशत पैदा करने की नीयत से लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। वह सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी घाटी का तीन दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सभाएं भी की और केंद्रीय परियोजनाओं को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए लागू करने का ऐलान किया था।  

घाटी में बढ़ा पलायन

आतंकी हमलों की वजह से आम नागरिकों में दहशत है। आतंकियों के हमले की वजह से घाटी में खौफ की वजह से पलायन भी बढ़ा है। पिछले कुछ दिनों में साढ़े तीन सौ से अधिक परिवार घाटी छोड़ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:

VVIP Helicopter Scam की आरोपी Agustawestland के बैन को हटाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, राहुल ने कसा तंज

Uphaar Fire Tragedy: सुशील व गोपाल अंसल को दिल्ली कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई, सवा दो-दो करोड़ का आर्थिक दंड भी लगा

Parliament Winter Session: 29 नवम्बर से 23 दिसंबर तक संसद चलाने की सिफारिश, सरकार के लिए कई मुद्दे फिर बनेंगे चुनौती

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts