
Jammu Kashmir Terror attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आतंकवादियों ने फिर से प्रवासी लोगों को निशाना बनाया है। बडगाम में शुक्रवार को आतंकियों ने यूपी के दो प्रवासी मजदूरों की गोली मार दी। गंभीर अवस्था में दोनों प्रवासी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं। पिछले 15 दिनों में कश्मीर घाटी में प्रवासी मजदूरों पर यह चौथा हमला है।
हमले में घायल हुए दो लोगों की पहचान 20 वर्षीय उस्मान मलिक और 25 वर्षीय सोफियान के रूप में हुई है।
बीते 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने गंदेरबल जिला में सुरंग निर्माण कंपनी के लिए काम करने वाले प्रवासियों को निशाना बनाया था। इस हमले में बिहार के दो मजदूरों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.